
जयपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामेश्वरम के बप्पा आश्रम में 2 दिसंबर से 9 दिसंबर तक राम कथा का आयोजन किया जाएगा। व्यासपीठ से आचार्य राजेश्वर राम कथा कराएंगे। बुधवार को आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में पोथी पूजन किया गया। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने पूजा-अर्चना की।
गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी के पं. राजकुमार चतुर्वेदी और मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि इस मौके पर मंदिर श्री गोविंद देव में कलश यात्रा भी निकाली गई। पोथी पूजन हुआ। विभिन्न मंदिरों के संतों-महंतों ने चौखट पूजन किया। मानस गोस्वामी ने सभी संतों-महंतों को माला, प्रसाद देकर सम्मानित किया। पोथी पूजन के बाद गोविंद देवजी की परिक्रमा कर कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर घाट के बालाजी महंत सुदर्शनाचार्य महाराज, परकोटा गणेश मंदिर के महंत पं. अमित शर्मा, नहर के गणेश जी मंदिर के प्रवक्ता मानव शर्मा, पंचमुखी हनुमान मंदिर के रामरज महाराज, बास बदनपुरा गणेश मंदिर के रामशरण महाराज, सिद्धि विनायक गणेश मंदिर के महंत नलिन शर्मा, कांवटियो का खुर्रा रामगंज बाजार स्थित प्राचीन श्याम मंदिर के महंत पं. लोकेश मिश्रा, योग गुरु मनीष विजयवर्गीय, वरिष्ठ कानूनविद हुकुमचंद गणेशिया, सुदीप तिवारी, राजेंद्र मोदी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। गोविंद देवजी मंदिर से 51 श्रद्धालुओं का जत्था बैंड बाजे के साथ रामेश्वरम के लिए रवाना हुआ।
—————
(Udaipur Kiran)