
कानपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में सरवनखेड़ा ब्लाक स्थित परिसर में किसानों की जागरूकता के लिए विकास खण्ड स्तरीय रबी गोष्ठी प्रशिक्षण व रबी कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सहायक खंड विकास अधिकारी विमल सचान उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सहायक खंड विकास अधिकारी विमल सचान ने किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से चल रही किसान पारदर्शी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जैसी योजनाएं संचालित हाे रही हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को जानकारी देने के लिए समय-समय पर गोष्ठी व मेले का आयोजन किया जाता है।
कृषि विज्ञान केंद्र से आए वैज्ञानिक डॉ खलील खान ने किसानों को खेती करने के आधुनिक तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने इस मौसम में रबी की फसलों की जानकारी दी। डॉ खान ने किसानों से रासायनिक खाद और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कम करने की अपील की। उन्होंने बताया कि सभी को अपनी भूमि में मृदा का परीक्षण कराने तथा पोषक तत्वों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकुर प्रियदर्शी, लघु सिंचाई विभाग देवेंद्र सिंह, फसल बीमा से मनीष , सहायक विकास अधिकारी प्रदुमन यादव , विजय कटियार बीटीएम, रोहित वर्मा, विकास कमल, मुकेश कुमार एटीएम, अजीत कुमार एटीएम सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद