
कानपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवासी अनूप अवस्थी ने बुधवार काे छावनी विधानसभा में प्रवास किया। जिला प्रवासी अनूप अवस्थी ने बताया कि सबसे पहले श्याम नगर स्थित ऑक्सफोर्ड शक्ति केंद्र के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर बूथ अध्यक्षों, बूथ प्रवासियों तथा बीएलए-द्वितीय के साथ अभियान की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बताया कि बूथ स्तर पर चल रही मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रगति का जायजा लिया और प्रत्येक कार्यकर्ता को निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य पूरा करने के लिए आग्रह किया।
जिला प्रवासी ने बताया कि दोपहर में वे श्याम नगर स्थित पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा वार रूम में प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठककी। बैठक में अनूप अवस्थी ने कहा कि हर बूथ पर हेल्प डेस्क स्थापित किया जाए, जहाँ नए मतदाता, स्थानांतरण, मृतक मतदाता हटाने सहित सभी प्रकार के फॉर्म भरवाने में लोगों को सहयोग मिल सके।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें और कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से न छूटने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक बूथ पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक टोली गठित कर सक्रिय रखा जाए, जिससे पुनरीक्षण कार्य में कोई भी लापरवाही न हो।
अनूप अवस्थी ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य है “सभी मतदाताओं का नाम सूची में जुड़े और हर मतदाता तक पार्टी की पहुँच बने।” उन्होंने पूरी टीम को मिशन मोड में काम करने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, महिला आयोग की सदस्य, मंडल अध्यक्ष आलोक वर्मा,विधानसभा संयोजक अर्जुन बेरिया, राघवेंद्र सिंह, संदीप भदौरिया सहित मंडल एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद