RAJASTHAN

13 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 3 अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

जेडीए

जयपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को 13 बीघा जमीन पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-6 में स्थित कमानी मोड झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में भवानी निकेतन कॉलोनी के भूखण्ड संख्या 71 में व्यावसायिक प्रयोजनार्थ ग्राउण्ड फ्लोर पर दुकानें एवं उसके ऊपर 2 मंजिला अवैध निर्माण को सील किया गया। जोन-10 में स्थित ग्राम सुमेल में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, जोन-22 में स्थित ग्राम मोहबतपुरा माधोराजपुरा में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ”सालासर धाम” के नाम से और जोन-14 में स्थित ग्राम बांसा में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश