RAJASTHAN

विदेश मंत्री से डूंगरपुर के निपुण की पार्थिव देह कनाडा से भारत लाने का आग्रह

फाइल फोटो - मृतक निपुण

डूंगरपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व राज्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुशील कटारा ने केन्द्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश से केन्द्र सरकार में मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र यादव और भागीरथ चौधरी से डूंगरपुर नगरपरिषद में पार्षद मोहनलाल नागदा के पुत्र निपुण की पार्थिव देह को कनाडा से भारत लाने को लेकर पत्र लिखकर आग्रह किया है।पूर्व राज्यमंत्री कटारा के निजी सचिव ने बताया कि नगर परिषद के पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मोहनलाल नागदा के पुत्र निपुण का मंगलवार को कनाडा में हृदय गति रूकने से आकस्मिक निधन हो गया है। वे 43 वर्ष के थे। न्यू काॅलोनी निवासी मोहनलाल नागदा जो कि वर्तमान में भाजपा से पार्षद है तथा उनके दो पुत्र है जिनमें निपुण नागदा कम्प्युटर इंजीनियरिंग करने के पश्चात अपने परिवार पत्नी टीना जैन, पुत्र कबीर व अबीर सहित कनाडा के वैमन्टन सिटी में रहकर रोजगाररत थे। मंगलवार को निपुण की हदय गति रूकने से निधन हो गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से उनकी पत्नी एवं बच्चे सदमें में आ गये। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही कनाडा मूल में रहले वाले रिश्तेदार व वागड क्षेत्र के निवासियों में शोक की लहर छा गई और वे आगामी कार्रवाई हेतु निपुण के पहुंच गयें। घटना की जानकारी मिलने के बाद जनप्रतिनिधियों के साथ ही पूर्व राज्यमंत्री को अवगत कराया गया, जिस पर कटारा ने केन्द्रीय विदेश मंत्री समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश से केन्द्र सरकार में मंत्रियों से निपुण का शव कनाडा से डूंगरपुर लाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष