Uttar Pradesh

औरैया सड़क हादसे में दंपति की मौत

फोटो

औरैया, 26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे पर बुधवार दोपहर को सड़क हादसे में स्कूटी सवार दंपति की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान गोहन निवासी लल्लन सिंह (65) उनकी पत्नी रेशमा देवी के रूप में हुई हैं। परिजनों के मुताबिक, दंपति बुधवार सुबह स्कूटी में बैठकर साढ़ू के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इंडियन ऑयल चौकी के पास से तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक डंपर लेकर फरार हो गया। घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया।

राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर हाइवे से जाम खुलवाया। सीओ सिटी ने बताया कि घटना को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं, ताकि डंफर चालक की पहचान कर कार्रवाई की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार