Uttar Pradesh

सारथी वाहन बताएगा परिवार नियोजन की आवश्यकता व लाभ

सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाते सीएमओ

सीएमओ ने पुरुष नसबन्दी पखवाड़े के तहत सारथी वाहन दिखाई हरी झंडी

फिरोजाबाद, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । मिशन परिवार विकास अभियान में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम बदन राम ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूक करेगा।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. फारूक अहमद ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधिया के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यकम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमे सारथी वाहन समुदाय में जागरूकता के लिए भेजे जा रहे हैं। इन वाहनों के माध्यम से आम-जनमानस को परिवार नियोजन के लाभ बताकर उसके प्रति जागरूक किया जाएगा।

जिला परिवार नियोजन लॉजिस्टिक्स प्रबंधक अरविन्द चौधरी ने बताया कि सारथी वाहन शहरी क्षेत्र तथा समस्त ब्लाक के गांव-गाँव घूम कर परिवार नियोजन के साधनों को बढ़ावा देने व परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थाई साधनों के प्रयोग के लिये प्रेरित कर सीमित और छोटे परिवार का सन्देश देने और दो बच्चों के जन्म में तीन साल का अन्तर रखने का सन्देश देने के साथ ही वहां के लोगों को जागरूक करने का काम करेगा।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक भानू प्रकाश हिमकर ने बताया कि परिवार नियोजन के विषय में समुदाय के लोगों को जागरूक करने के लिए त्रैमासिक अंतराल पर सारथी वाहनों का संचालन किया जाता है। इन वाहनों के माध्यम से परिवार नियोजन की आवश्यकता, परिवार नियोजन के साधनों, महिला एवं पुरुष नसबंदी के फायदे तथा इसके लिए लाभार्थी को दी जाने वाली धनराशि के बारे में जानकारी दी जाएगी। समाज में परिवार नियोजन के विषय में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी वाहन का उपयोग किया जाता है।

उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत चलाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए ऑडियो क्लिप एवं पम्पलेट का भी सहारा लिया जा रहा है। इस बार की थीम स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार, पुरूष सहभागिता से ही होगा ये सपना साकार रहेगी।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जी. सी. पालीवाल, सीएमएस डाॅ. आर सी केशव, डाॅ. विमल उपाध्याय तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

————-

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़