
मीरजापुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर स्थित जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में संविधान दिवस बड़े ही गरिमामयी ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम में राजनीति शास्त्र विभाग के प्रोफेसर वसीम अकरम अंसारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए संविधान की प्रासंगिकता, उसके मूलभूत अधिकारों, कर्तव्यों तथा वर्तमान दौर में संविधान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश के लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला है, जिसकी रक्षा करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. अशोक कुमार सिंह ने छात्रों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराते हुए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आज संविधान की रक्षा और उसके मूल्यों को समाज में स्थापित करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी युवाओं पर है। संविधान ने हमें अनेक अधिकार प्रदान किए हैं, अतः उनकी जानकारी और सम्मान आवश्यक है।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ. राम मोहन अस्थाना ने किया। इस दौरान वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजमोहन शर्मा, डॉ. शशिधर शुक्ला, डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी, डॉ. ऋषभ कुमार, डॉ. सुशील कुमार त्रिपाठी सहित कॉलेज के सभी प्राध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा