RAJASTHAN

जयपुर में यातायात नियम की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोबाइल कोर्ट ने की सख्ती

जयपुर में यातायात नियम की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोबाइल कोर्ट ने की सख्ती

जयपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । न्यायालय अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-13 जयपुर महानगर द्वितीय (मोबाइल कोर्ट) के पीठासीन अधिकारी गुरजोत सिंह (आरजेएस) ने यातायात नियम की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए अधिकतम अभियोजन व्यय अधिरोपित किये जा रहे है।

न्यायालय के सहायक अभियोजन अधिकारी दिनेश लोहिया ने बताया कि यातायात नियम की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों पर दोषसिद्धि उपरान्त अधिकतम अभियोजन व्यय अधिरोपित कर सख्त रुख अपनाया जा रहा है। जिससे समाज में यातायात नियम की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को एक संदेश दिया जा सके। न्यायालय द्वारा सख्ती दिखाते हुए कुछ गंभीर प्रकरण जैसे बस में प्रेशर हॉर्न का प्रयोग व नशा शराब में वाहन चलाने वाले चालक शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran)