
फर्रुखाबाद, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के भाेजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठाैर का परिवार बुधवार काे कैंची धाम दर्शन
के लिए घर से रवाना हुआ। जैसे ही कार थाना राजेपुर क्षेत्र से गुजर रही थी तभी सामने से आई दूसरी कार से टकरा गई। इस हादसे के चलते दोनों कारें गड्डे में पलट गई। ग्रामीणाें ने कार में फंसे विधायक के परिजनाें काे सुरक्षित निकालते हुए मदद की।
राजेपुर थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ के जेएनबी रोड निवासी भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर के पुत्र अजय राठौर, पुत्रवधू दीक्षा, पौत्री शशि, स्वाति व पौत्र अयांक के साथ कार से आज कैंची धाम जाने के लिए निकले। नवादा निवासी चालक केपी कार चला रहा था। साथ में एक सरकारी गनर भी था। उनकी कार जैसे ही थाना राजेपुर के ग्राम उजरामऊ के निकट नयागांव के पास से गुजर रही थी तभी एक दूसरी कार चालक ने अचानक सामने से कार मोड़ दी। जिससे दोनों कारों में भिड़ंत हो गयी और अनियंत्रित होकर खड्ड में जाकर पलट गयी। इस हादसे में कार सवार सभी लोग क्षतिग्रस्त वाहन में फंस गये। मौके पर ग्रामीणों की मदद से कार से विधायक के परिवार को सकुशल निकाला गया। उसके बाद पुलिस नें दोनों कारों को खड्ड से निकलवाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में विधायक के परिजनों को कोई गंभीर चोट नहीं आयी है। लगभग सभी चुटहिल हुए हैं और सभी काे दूसरी कार से घर भेजा दिया गया है। वहीं दूसरे कार सवार अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar