Uttar Pradesh

महिला काे न्याय दिलाने के लिए हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

बागपत कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हिंदू संगठन

बागपत, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के शहर काेतवाली क्षेत्र में एक महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने बुधवार काे कलेक्ट्रेट परिसर मे प्रदर्शन किया। पीड़ित महिला ने आरोप लगाए कि उसका शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न किया गया। धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां की एक पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। उसका शारीरिक शोषण करने के बाद मामले को रफा-दफा करने के लिए भी दबाव डाला। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान अब तक दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, पीड़िता और हिंदू संगठन अन्य आरोपिताें की तत्काल गिरफ्तारी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सभी दोषियों को सजा नहीं मिलती, तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। हिंदू नेता आलोक शास्त्री ने बताया कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आज कलेक्ट्रेट पर धरना दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी (डीएम) को ज्ञापन दिया है। जिसमें मामले में उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी