
राजगढ़, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह नेवज नदी में बड़ी पुलिया के समीप 53 वर्षीय महिला का शव मिला, जो मंगलवार शाम से बिना बताए घर से गायब थी, मामले में थाना में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार नेवज नदी में बड़ी पुलिया के समीप 53 वर्षीय ममताबाई पत्नी गिर्राज गुरगेला निवासी जयस्तंभ चैक राजगढ़ का तैरता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि बीती शाम महिला बिना बताए घर से कहीं चली गई थी,परिजनों ने तलाश किया नही मिलने पर थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई। महिला की किन हालातों के चलते मौत हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक