
सीएमओ ने तीन सदस्यी कमेटी गठित कर मांगी आख्या
फर्रुखाबाद, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन के अभाव में परचून व्यापारी के मौत के मामले में जिलाधिकारी ने सीएमओ को सीएचसी समेत सभी अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांट चेक करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने व्यापारी की मौत मामले में तीन सदस्यी टीम गठित कर रिपोर्ट मांगी है।
जानकारी के मुताबिक, कस्बा नवाबगंज निवासी परचून व्यापारी नन्हे गुप्ता(40) को मंगलवार की रात ऑक्सीजन की कमी हो गई। व्यापारी के परिजन सीएचसी नवाबगंज लेकर पहुंचे जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर कोई डाॅक्टर नहीं मिला। वहां मौजूद फार्मासिस्ट ने पांच मिनट ऑक्सीजन लगाकर व्यापारी को रेफर कर दिया। व्यापारी के परिजनों का आराेप है कि पूछने पर फार्मासिस्ट ने ऑक्सीजन अस्पताल में न होने की बात कही। इस मामले में परिजनों ने देर रात लापरवाही का आरोप लगाया। इस मामले की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सीएमओ को सभी सरकारी अस्पतालों के आक्सीजन प्लांट चेक करने के निर्देश दिए। व्यापारी के मौत के मामले में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अम्बरेश कुमार ने बुधवार काे बताया कि एक व्यापारी की मौत के मामले में तीन सदस्यी टीम गठित कर जांच आख्या मांगी है। जांच रिपोर्ट आते ही सीएचसी प्रभारी पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
———-
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar