RAJASTHAN

सीईपीटी द्वारा अपशिष्ट जल के अवैध निष्कासन का गंभीर मामला उजागर

jodhpur

जोधपुर, 26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जोधपुर अर्बन कार्यालय को गत कुछ दिनों से सीईपीटी स्टीस द्वारा अपने परिसर से बाहर के अवैध निष्कासन संबंधी शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं। प्राप्त शिकायतों के सत्यापन के लिए 26 नवंबर,2025 को प्रात:काल संगरिया स्थित सीईपीटी का औचक निरीक्षण किया गया।

औचक निरीक्षण के दौरान यह तथ्य अत्यंत गंभीर रूप से प्रत्यक्ष पाया गया कि सीईपीटी स्टल द्वारा अपशिष्ट जल को अनधिकृत रूप से सीईपीटी टैक्सटाइल के आउटलेट में प्रवाहित किया जा रहा था। बाद में जोजरी नदी में समाहित होता है। इस प्रकार का निष्कासन जोजरी नदी के प्रदूषण स्तर में वृद्धि का स्पष्ट कारण है और पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकर है।

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जोधपुर की क्षेत्रीय अधिकारी कामिनी सोनगरा ने बताया कि यह कृत्य न केवल आरएसपीसीबी द्वारा सीईपीटी स्टल को जारी की शर्तों का घोर उल्लंघन है, बल्कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा पारित पूर्व आदेशों की भी प्रत्यक्ष अवहेलना है, जिनमें औद्योगिक इकाइयों द्वारा किसी भी प्रकार का पर्यावरण में छोडऩे पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है तथा ऐसे किसी भी अवैध एवं दंडनीय कृत्य के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखेगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश