
फर्रुखाबाद, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में बुधवार काे तट बंध जन संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने जिला मुख्यालय पहुंच प्रदर्शन किया। किसानाें ने मांग की है कि गंगा के दोनों ओर तट बंध बनाया जिससे बाढ़ का पानी गांव तक न पहुंच सकें।इसकाे लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि जनपद में प्रतिवर्ष गंगा में भीषण बाढ़ आती है, जिसके कारण चारों तरफ फसले जलमग्न होकर बर्बाद होती हैं । लोगों के घर मकान बाढ़ में बह जाते या फिर गिर जाते हैं । प्रतिवर्ष हजारों पशुधन की हानि होती है। न जाने कितने लोग प्रतिवर्ष बाढ़ में अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं और बाढ़ की वजह से जनपद की लाखों बीघा खेती गंगा में कटान होकर समा जाती है। इन सब बर्बादी को लाखों किसान प्रतिवर्ष झेलता है । जब तक उससे सम्भल नहीं पाता तब तक अगले वर्ष फिर बाढ़ आ जाती और फिर सब कुछ तबाह करके चली जाती है । बाढ़ के पानी काे राेकनेे का मात्र एक उपाय है कि तटबंध बना दिए जाए। अगर तटबंध बन जाता है ताे इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी। उनके खेत मकान घर पशुधन एवं जान आदि बच जाएंगे ।नहीं तो हर वर्ष किसान बर्बाद होकर अपने जीवन यापन को चलाने के लिए बहुत मजबूरी बस गांव को छोड़कर बाहर पलायन करने को मजबूर होते रहेंगे।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि एक महीने के अंदर तटबंध बनने की घोषणा या उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर हम सब लोग शांतिपूर्वक ढंग से अपनी आवाज उठाएंगे । ठीक एक महीने बाद 25 दिसंबर से गंगा के किनारे-किनारे सैकड़ो साथियों के साथ में पदयात्रा करते हुए तटबंध बनाए जाने की मांग की जाएगी । इस मौके पर जिलाध्यक्ष भैयन मिश्रा सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
——————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar