
नोएडा, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट साइबर ठगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। 2 साल में पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े 51 करोड़ से अधिक रुपये की राशि को फ्रिज कराई है और 31 करोड रुपये से अधिक की राशि पीड़ितों को वापस करवाई है। इसके अलावा साइबर अपराध में शामिल 4,400 मोबाइल नंबर और 453 आईएमईआई को ब्लॉक किया गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि साइबर जागृति भारत अभियान के तहत जनपद में लगातार साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 2 लाख से अधिक छात्रों को ऑनलाइन जोड़कर साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान के दौरान छात्रों, कॉलेज और स्कूल स्टाफ को साइबर हाइजीन, निवेश संबंधी ठगी, डिजिटल अरेस्ट, साइबर बुलिंग, फिशिंग, डाटा चोरी, क्रेडिट कार्ड ठगी, सोशल मीडिया अपराध एवं अन्य जोखिम से बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि सभी सेक्टरों के आरडब्ल्यूए और सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन को भी इस अभियान के तहत जोड़ा गया। सेक्टरों और सोसाइटियों में रहने वाले 3 लाख से अधिक लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जोड़कर साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से बचने के तरीकों पर आधारित कई प्रतियोगिताएं भी वर्ष 2025 में नोएडा पुलिस ने कराई है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2023 से नवंबर 2025 तक कुल 2073 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके 51 करोड़ 85 लाख 87 हजार रुपये की धनराशि अपराधियों के खाते में फ्रिज कराई गई है और 31 करोड़ 67 लाख 64 हजार 812 रुपये की धनराशि पीड़ितों को वापस कराई गई है। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस साइबर अपराध के प्रति लगातार लोगों को जागरुक कर रही है और साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी