Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री जेवर एयरपोर्ट के कार्यों का कल लेंगे जायजा

मुख्यमंत्री जेवर एयरपोर्ट के कार्यों का कल लेगें जायजा

नोएडा, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को नोएडा आएंगे। उनके कार्यक्रम में थोड़ा सा बदलाव हुआ है। अब मुख्यमंत्री केवल सेक्टर 50 स्थित मेदांता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाकर एयरपोर्ट के चालू होने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। पुलिस, प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारी अपनी तैयारी में जुट गए हैं।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण, पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी विगत कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कुछ बदलाव हुआ है। वह जेवर एयरपोर्ट के कार्यों का जायजा लेने के बाद सेक्टर 50 स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचेंगे। अस्पताल का शुभारंभ करने के बाद वह गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट जाएंगे। नोएडा विकास प्राधिकरण ने हेलीपैड बनाने का काम शुरू कर दिया है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान को लेकर सुरक्षा के लिए भारी व्यवस्था की गई है। कुछ रास्तों पर यातायात भी डायवर्ट किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी