
– मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर एसपी रायसेन को किया पुलिस मुख्यालय अटैच
भोपाल, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज थाना इलाके में तीन दिन पहले हुए 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को तीसरे दिन भी पूरे जिले में प्रदर्शन जारी रहे। घटना के विरोध में बुधवार को मंडीदीप और औबैदुल्लागंज मंडी में नीलामी बंद रहेगी। कुछ स्कूलों ने स्वेच्छा से छुट्टी घोषित कर दी है। इसके लिए पेरेंट्स को मैसेज भेजे गए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए रायसेन एसपी पंकज पांडेय को हटाकर मुख्यालय अटैच करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मिसरोद थाना प्रभारी संदीप पवार और थाना टीला जमालपुरा के कार्यवाहक निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह को हटाने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हुई आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की और किसी भी आपराधिक तत्व को न छोड़ने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रायसेन जिले में हुई अपराधिक घटना के मामले में गिरफ़्तारी की कार्यवाही न होने पर अप्रसन्नता ज़ाहिर की। उन्होंने मंडीदीप में चक्का जाम पर पुलिस की कार्रवाई पर नाराज़गी ज़ाहिर की। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक रायसेन को मुख्यालय अटैच करने के निर्देश और मिसरोद थाना प्रभारी को हटाने के निर्देश दिये। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और शीघ्र उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश
– पुलिस सड़कों पर उतरे। किसी अपराधी को छोड़े नहीं, कठोर कार्रवाई करें। नियमित गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ायें। अपराधियों के प्रति ढिलाई किसी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी। निरीक्षण करें, लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ करें कारवाई। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन और पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना सहित एडीजी इन्टेलीजेंस, पुलिस कमिश्नर भोपाल और अधिकारी उपस्थित रहे।
दरअसल, रायसेन के गौहरगंज में 21 नवंबर की शाम 6 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान 23 वर्षीय आरोपी सलमान उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने जंगल में ले गया। यहां बच्ची से दुष्कर्म कर भाग गया। बच्ची खून से लथपथ हालत में जंगल में मिली थी। आरोपी चार दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी के एनकाउंटर की मांग को लेकर लोग तीन दिन से गौहरगंज थाने के सामने धरना दे रहे हैं। रात में कड़ाके की ठंड के बावजूद युवतियां और महिलाएं धरने से नहीं उठीं। आरोपी पर इनाम बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया है। इससे पहले सोमवार को घटना के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया गया था।
डीआईजी प्रशांत खरे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20 टीमें लगाई गई हैं। करीब 300 पुलिसकर्मी उसकी तलाश में जुटे हैं। बच्ची एम्स भोपाल में भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत में सुधार है।
(Udaipur Kiran) तोमर