
बांदा, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मंगलवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बबेरू से छिलोलर लौट रहे तीन युवकों की बाइक को प्राइवेट बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस चालक मौके से भागने की कोशिश में बाइक सवारों को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कमासिन थाना क्षेत्र के छिलोलर गांव निवासी निखिल (20), उसका चचेरा भाई शुभम (20) और पड़ोसी सुरेंद्र गुप्ता (21) बाइक से रात करीब साढ़े आठ बजे बबेरू से गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान बेर्राव डिग्री कॉलेज के पास कमासिन की ओर से आ रही प्राइवेट बस ने उन्हें तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।
बेखौफ चालक टक्कर के बाद बस भगा ले गया और तीनों युवकों को कुचलते हुए निकल गया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने निखिल और सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शुभम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
परिजनों के मुताबिक, निखिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और घर में मां जयरानी ही अकेली हैं। वहीं, सुरेंद्र सात भाई-बहनों में पांचवें नंबर का था और करीब एक माह पहले सूरत से कमाने के बाद घर लौटा था।
कोतवाली प्रभारी ने राजेंद्र सिंह राजावत बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्राथमिक जांच में लापरवाह बस चालक और एक बाइक पर तीन लोगों के सवार होने को हादसे की प्रमुख वजह माना गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह