
इटावा, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव और लद्दाख की रहने वाली सेरिंग के साथ मंगलवार को उनके गृह जनपद सफाई में विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान अखिलेश, डिंपल, प्रो. रामगोपाल और शिवपाल ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। इस शाही शादी में पार्टी से जुड़े तमाम नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इसके अलावा शादी में आए हुए मेहमानों की एक झलक पाने के लिए भी हजारों की संख्या में लोग बेताब दिखाई दिए।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव के विवाह समारोह का कार्यक्रम सैफई महोत्सव पंडाल में परंपरागत तरीके से संपन्न हुआ। शादी में करीब 50000 से भी ज्यादा लोगों ने सिरकत करी, इसलिए इसे एक शाही शादी कहना गलत नहीं होगा जिसमें देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों से लेकर राजनेता शामिल हुए।
बताते चले कि आर्यन यादव मुलायम सिंह यादव के भाई राजपाल यादव के बेटे हैं। पहले उनकी शादी मार्च के महीने में तय हुई थी लेकिन जनवरी में पिता राजपाल यादव के निधन के चलते यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। आर्यन के बड़े भाई अभिषेक यादव इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। उनकी मां प्रेमलता यादव भी इटावा जिला से अध्यक्ष रह चुकी हैं।
वहीं आर्यन की पत्नी सेरिंग के पिता रिंगजन अंगचुक लद्दाख के जाने माने ठेकेदार हैं। सेरिंग सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं।
विवाह कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव,समेत सभी परिवारजनों ने सैफई में आयोजित शादी समारोह में वर वधू को आशीर्वाद दिया।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप