
अनूपपुर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोयलांचल के कोतमा नगर में आचार्य भगवान श्री 108 विद्यासागर जी महाराज एवं विद्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज की परम प्रभाविका शिक्षावल्लभ आर्यिका रत्न 105 पूज्य सुम्रति माताजी के नेतृत्व में आर्यिका झारखंड से 600 किमी की यात्रा कर संघ का मंगल आगमन मंगलवार की शाम हुआ।
आर्यिका संघ झारखंड के गणधर तीर्थ से पधार लगभग 600 किलोमीटर की यात्रा कर कोतमा नगर पहुंची हैं। जो संघ पावन तीर्थराज सम्मेद शिखर जी की ओर बढ़ रहीं है। कोतमा नगर पहुंचने पर मुखर्जी चौक से ढोल-नगाड़ों एवं शोभायात्रा के साथ मंदिर तक भव्य अगवानी की गई। श्रद्धालु संघ के प्रवचन एवं सान्निध्य का लाभ लेने के लिए जुट रहें हैं। नगर के सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
संघ की प्रमुख आर्यिकाएँ- वंदनीय आर्यिका 105 सुम्रति माता जी, वंदनीय आर्यिका 105 शीतलमति माता जी,वंदनीय आर्यिका 105 कर्त्तव्यमति माता जी, वंदनीय आर्यिका 105 श्रुतमती माता जी रहीं।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला