
दतिया, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दतिया में ब्राह्मण समाज ने पुरानी कलेक्ट्रेट में इकट्ठा होकर आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और पद से बर्खास्त कराने के लिए पुलिस अधीक्षक दतिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने पहुंचे सैकड़ो की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की अगर 3 दिन में वर्मा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं होती है तो ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
क्या है मामला :
आईएएस अधिकारी वर्मा ने भोपाल के अंबेडकर मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि “जब तक कोई ब्राह्मण अपनी बेटी मेरे बेटे को दान नहीं करता या उससे संबंध नहीं बनाता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।” ब्राह्मण संगठनों ने वर्मा के बयान की कड़ी निंदा की और इसे अशोभनीय, जातिवादी और ब्राह्मण बेटियों के लिए अपमानजनक बताया।
पहले भी विवादों में घिरे आईएएस संतोष वर्मा :
विदित हो कि इससे पहले आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा 2021 में एक मामले में गिरफ्तार भी हुए थे। वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। वर्मा पर स्पेशल जज के आदेश में हेराफेरी करने का आरोप था। उन पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्रमोशन पाने का भी आरोप था। एक महिला ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अदालत से राहत मिलने के बाद, उन्हें हाल ही में बहाल कर दिया गया है और उनकी नियुक्ति कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा