
बीकानेर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) ।मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 20 बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में रखे गए सम्मान समारोह में इस दौरान अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक मनीष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश यादव नायब तहसीलदार निर्वाचन सुरेश कुमार, कलेक्ट्रेट चुनाव शाखा प्रभारी शिव कुमार पुरोहित समेत अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के दौरान मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित कर राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के 20 बीएलओ को सम्मानित किया गया है। इनमें लूणकरणसर और खाजूवाला के पांच-पांच बीएलओ,श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर पश्चिम व कोलायत से 03-03 और नोखा से एक बीएलओ शामिल है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिन 20 बीएलओ को सम्मानित किया। उनमें लूणकरणसर से भाग संख्या 47 के बीएलओ ओमप्रकाश, 20 के छगनलाल, 04 के ओमप्रकाश, 114 के राकेश कुमार बिश्नोई और भाग संख्या 186 के सुरेंद्र कुमार शामिल हैं। इसी प्रकार खाजूवाला से भाग संख्या 60 के सागर सहगल, 73 के तिलोका राम, 78 के इंद्रजीत शर्मा, 96 के हरखाराम जाट,163 के सुरेश कुमार, श्री डूंगरगढ़ से भाग संख्या 200 के इंद्र चंद, 66 के रामनिवास मीणा, 09 के देवी लाल छरंग, बीकानेर पश्चिम के भाग संख्या 72 के मोहम्मद सलीम, 155 के विष्णु कुमार ओझा, 27 के जितेन्द्र चौधरी, कोलायत के भाग संख्या 94 के रामकुमार, 183 के पूनमचंद, 214 के सत्यनारायण और नोखा विधानसभा से भाग संख्या 173 के जगराम जाट शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने बताया कि जिले में अब तक कुल 66 बीएलओ समय से पूर्व मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कर चुके हैं। जिन्हें आगामी कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजीव