Uttar Pradesh

अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण पर काशी में उत्सव,अस्सीघाट पर दीपोत्सव

अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण पर काशी के अस्सीघाट पर दीपोत्सव
अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण पर काशी के अस्सीघाट पर दीपोत्सव
अयोध्या राम मंदिर की अनुकृति

—पूरे दिन घाट पर राममंदिर की प्रतिकृति रही आकर्षण,गंगा आरती में भगवान राम का जयकारा

वाराणसी,25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । रामनगरी अयोध्या में मंगलवार को निर्धारित शुभ मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों मंदिर के मुख्य शिखर पर धर्मध्वज फहराते ही उनके संसदीय क्षेत्र काशी में उत्सव जैसा नजारा दिखा। 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में बने भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा लहराते ही अस्सीघाट पर दीपोत्सव में भाग लेने के लिए लोग उमड़ पड़े। घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति और ब्रह्मराष्ट एकम के संयुक्त तत्वावधान में गंगा घाट पर 11 हजार दीप जलाया गया।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने भगवान राम पर आधारित रंगोली बनाई। इसके पहले घाट पर सुबह से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति रखी गईं। जिसकी चौड़ाई 5 और लम्बाई 8 फीट रहा। इस मंदिर का दर्शन करने के लिए लोग जुटे रहे। घाट पर शाम को होने वाली नियमित गंगा आरती में विकास पाण्डेय ने राम मंदिर का ध्वज पूजन कराया। इस दौरान हर—हर महादेव और राजा रामचंद की जय,जय—जय श्रीराम का गगनभेदी नारा गूंजता रहा। इसके पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 डॉ सचिन्द्रनाथ जी महाराज पीठाधीश्वर श्रीकुल पीठ भी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम तीर्थ पुरोहित बलराम मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में रंगोली बनाने वाली बीएचयू की छात्राओं आंचल, निहारिका, मुस्कान, श्रुति,प्राची,करूणा को सम्मानित भी किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी