

पारिवारिक मनोरंजन पर मंगलवार से शुरू हुई शूटिंग
सीतापुर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीतापुर के लहरपुर कस्बे में मंगलवार का दिन सिनेमाई रंगों से सराबोर हो गया। अवध गंगा फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘समर संग्राम’ की शूटिंग विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुई। नगर के एक निजी लॉन में पंडित अखिलेश शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर फिल्म के मुहूर्त शॉट का शुभारंभ कराया, जहां फिल्म से जुड़े कलाकारों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
फिल्म के निर्माता और अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि ‘समर संग्राम’ पूरी तरह पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर फिल्म है, जिसमें एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का तगड़ा मिश्रण दर्शकों को देखने को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की शूटिंग लहरपुर और आसपास के कई लोकेशन पर होगी तथा स्थानीय प्रतिभाओं को भी भरपूर मौका दिया जाएगा, जिससे क्षेत्र की कला संस्कृति को नई पहचान मिलेगी।
फिल्म में अभिनेत्री मधु सिंह राजपूत, प्रियंका मैराज और नीतू सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। निर्देशन की कमान सचिन यादव संभाल रहे हैं, जबकि संगीत की धुनें साजन मिश्रा तैयार कर रहे हैं। फिल्म के महत्वपूर्ण खलनायक रजनीश पाठक होंगे, जो अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। संग्राम सिंह पटेल इससे पहले भी ‘मोहे रंग दे प्यार के रंग संजना’, ‘इश्क नचाए बीच बाजार’, ‘जियब तोहरे खातिर’ और ‘एसीपी संग्राम’ जैसी चर्चित फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।
लहरपुर में शूटिंग शुरू होने के बाद फिल्म प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, और स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि ‘समर संग्राम’ क्षेत्र की पहचान को बड़े पर्दे पर एक नई ऊंचाई तक ले जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma