RAJASTHAN

पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से जयपुर सहित कई शहरों में बारिश संभव

माैसम

जयपुर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । नए पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से एक बार फिर प्रदेश का मौसम बदलेगा। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 27-28 नवंबर को राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहने व मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। प्रदेश के 9 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 6.5 डिग्री के साथ सीकर की रात सबसे सर्द रही।

मौसम विभाग के अनुसार सीकर के अलावा चूरू का न्यूनतम तापमान 6.8, नागौर का 6.9, दौसा का 7.8, पिलानी का 9.2, करौली का 8.4, अलवर का 8.5, झुंझुनूं का 8.7 और श्रीगंगानगर का 9.3 डिग्री दर्ज किया गया। 29 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 16.7 डिग्री के साथ प्रतापगढ़ की रात सबसे गर्म रही। जयपुर का अधिकतम तापमान 26.4 और न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में दिनभर हल्की हवाएं चली। इससे जयपुर के दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 27-28 नवंबर को राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहने व मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। विशेष कर 27 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 28 नवंबर को इस सिस्टम के असर से अजमेर, जयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश