Madhya Pradesh

विदिशा में नायब तहसीलदार की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत, पुलिस ने सील किया एरिया

विदिशा में नायब तहसीलदार की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

विदिशा, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के विदिशा में महिला मंगलवार काे एक महिला नायाब तहसीलदार की तीसरी मंजिल से गिरकर माैत हाे गई। घटना सांची रोड स्थित राजस्व परिसर की है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। इस मामले में हत्या या आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने पूरे राजस्व परिसर को सील कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बनायब तहसीलदार कविता अपने ही सरकारी निवास की तीसरी मंज़िल की छत से नीचे गिर गईं, जहां गिरने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रशांत जैन ने बताया कि कविता को गंभीर चोटों के साथ लाया गया था। उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत राजस्व परिसर को सील कर दिया और घटनास्थल का निरीक्षण शुरू किया। छत के किनारों, सीढ़ियों और आसपास के हिस्सों में मिले संभावित निशानों की बारीकी से जांच की जा रही है।

इधर पुलिस भी मौके पर हर सबूत खंगाल रही है। छत के किनारों, सीढ़ियों और घटनास्थल पर मिले संभावित निशानों की जांच जारी है। कोतवाली थाना टीआई आनंद राज ने बताया कि कविता के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हर एंगल से जांच की जा रही है। परिजन बुलाए गए हैं। पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मामला आत्महत्या का है या हादसे का।”

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे