
जयपुर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को यहां विधान सभा के उप चुनाव में नव निर्वाचित विधायक प्रमोद जैन भाया को विधान सभा सदस्य पद की शपथ दिलाई। जैन ने हिंदी भाषा में विधान सभा सदस्य पद की शपथ ग्रहण की।
विधान सभा अध्यक्ष देवनानी ने नव निर्वाचित विधायक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक, विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा सहित विधान सभा के अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran)