
जोधपुर, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (नई शिक्षा नीति 2020) के स्वयंपाठी विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन शुरू कर दिए हैं।
परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जी.एस. शेखावत ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
स्वयंपाठी विद्यार्थियों के लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करवाने की अंतिम तिथि 28 नवंबर निर्धारित की गई है। वहीं विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर रखी गई है।
आवेदनकर्ताओं को अपनी हार्ड कॉपी 2 दिसंबर तक संबंधित संकाय, विभाग या संस्थान के कार्यालय में जमा करवानी होगी। प्रोफेसर शेखावत के अनुसार परीक्षा शुल्क और परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश