
श्योपुर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में विगत 22 नवंबर की रात को चंबल दाहिनी मुख्य नहर में ट्रैक्टर सहित गिरे युवक बादल आदिवासी का तीन दिन बाद भी कहीं कोई सुराग नहीं लग सका है। चौथे दिन महिलाओं ने एनएच सड़क पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जाम लगाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पर युवक को खोजने में लापरवाही के आरोप लगाये है। महिलाओं के प्रदर्शन के बाद एसडीएम ने आश्वासन देते हुए सर्चिंग अभियान को तेज कर युवक को जल्द से जल्द ढूंढने का आश्वासन दिया है।
मालूम हो कि, 22 नवंबर की रात को आसीदा और कंवरसली के बीच चंबल नहर में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गिर गया था। इस हादसे में ट्रैक्टर सवार दो युवकों में से एक तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया, जबकि दूसरा युवक पानी में लापता हो गया। युवक को गुम हुए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग तक नहीं लग सका है। इसी के विरोध में मंगलवार को जैदा की दर्जनों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम लगने से करीब आधा घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम बीएस श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को रेस्क्यू अभियान को तेज करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने आवेदन देकर की युवक को खोजने की मांग
जैदा गांव के जनजातीय समुदाय के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर युवक को खोजने की मांग की है। सौंपे गये ज्ञापन मंे उल्लेख किया गया है कि नहर के बहाव को तुरंत कम किया जाए, खोज कार्य में लगी नावों की संख्या बढ़ाकर कम से कम तीन की जाए और अतिरिक्त बल तैनात किया जाए, ताकि युवक को जल्द से जल्द खोजा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहनदत्त शर्मा
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा