Madhya Pradesh

मप्रः भोपाल में आज राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता का आयोजन

लोक शिक्षण संचालनालय

भोपाल, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर में आज मंगलवार को राज्य स्तरीय शालेय बैण्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राज्य स्तरीय ब्रॉस बैण्ड और पाइप बैण्ड की श्रेणी में सभी संभागों की 19 टीमें भाग लेंगी और रंगारंग प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत करेंगी।

जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने बताया कि राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा। शुभारंभ समारोह में लोक शिक्षण आयुक्त शिल्पा गुप्ता मौजूद रहेंगी। प्रतियोगिता का समापन शाम 5 बजे सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर में होगा। भोपाल महापौर मालती राय विजेता टीम को पुरस्कार वितरित करेंगी।

(Udaipur Kiran) तोमर