Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में आज प्रवेश करेगी एकता यात्रा, इंदौर में होगा यात्रा का भव्य स्वागत

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर एकता यात्रा

इंदौर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । देश को एक सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देश भर में चार यूथ (एकता) यात्राएं निकाली जा रही हैं। इनमें से नागपुर से निकलने वाली यूथ यात्रा आजमंगलवार को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी और इंदौर से होकर गुजरेगी। यह यात्रा इंदौर, धार, झाबुआ होते हुए गुजरात के गोधरा में प्रवेश करेगी। इंदौर में यात्रा के आगमन से लेकर प्रस्थान करने तक की तैयारियां व्यापक स्तर पर जारी हैं।

यात्रा आज सुबह बैतूल से प्रस्थान कर हरदा-खातेगांव-कन्नौद-डबल चौकी होते हुए इंदौर पहुंचेगी। यात्रा का रात्रि विश्राम इंदौर में ही होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अगले दिन बुधवार, 26 नवम्बर को सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। बुधवार, को इस यात्रा का इंदौर में भव्य स्वागत कर जनसभा आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होकर यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके उपरांत इंदौर से प्रस्थान कर यह यात्रा धार-झाबुआ होते हुए गुजरात के गोधरा की सीमा में प्रवेश करेगी।

यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जायेगा। आयोजन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि तैयारियां निर्धारित समय पर कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप सुनिश्चित की जाये। बताया गया कि इस यूथ यात्रा का पूरी गरिमा, गौरव और आत्मीयता के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। यूथ यात्रा के पूरे मार्ग पर सरदार पटेल के जीवन पर आधारित चित्र, स्मरण लेख, कविता पाठ आदि की प्रदर्शनी, एक पेड़ मां के नाम पोधारोपण की व्यवस्था, स्वच्छता के कार्यक्रम, स्वदेशी प्रदर्शनी, सांस्कृतिक मण्डलों के प्रदर्शन, लोक नृत्य, युवा संवाद, खिलाड़ियों की सहभागिता आदि सभी बातों की स्थानीय स्तर पर पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे