Madhya Pradesh

सिवनीः कैफै में 20 साल की युवती से गैग रेप, चार आरोपित पहुचे जेल

Seoni: 20-year-old girl gang-raped in a cafe, four accused sent to jail

सिवनी, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में कंडीपार रोड स्थित अशोक सुंदरी कैफे में एक 20 वर्षीय युवती से सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है । पुलिस ने युवती की शिकायत पर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।

डूंडासिवनी थाना प्रभारी चेन सिंह उइके ने बताया कि 20 वर्षीय युवती ने बताया कि कंडीपार स्थित अशोक सुंदरी कैफे में बंडोल क्षेत्र के ग्राम बखारी निवासी गोपाल बरमैया ने अपनी तीन मित्र शेरा रजक कुकलाह ,अतुल रजक बखारी, संदीप जंघेला बंडोल ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने उक्त युवती की शिकायत पर चारो युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर सोमवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपितो ंको जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया