Madhya Pradesh

राजगढ़ःशादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

राजगढ़, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सुठालिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लगभग सात माह पहले ग्राम परलापुरा निवासी 25 वर्षीय महिला को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने और उसके साथ गलत काम करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा। वहीं शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम कांचरी में रहने वाली 22 वर्षीय दलित युवती ने आरोपित पर छेड़खानी करने व जाति के बारे अश्लील गालियां देने का आरोप लगाया है।

सुठालिया थाना पुलिस के अनुसार ग्राम परलापुरा निवासी 25 वर्षीय महिला ने बताया कि 30 अप्रैल को गांव का नरेश पुत्र सूरजसिंह उसे शादी का झांसा देकर गुजरात भगा ले गया था, जहां उसने जान से मारने की धमकी देते हुए कई बार गलत काम किया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपित नरेश के खिलाफ धारा 127(4), 87, 64(2)एम, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मामले में तात्कालिक कार्रवाई करते हुए आरोपित को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेजा।

वहीं, शहर ब्यावरा थाना पुलिस के अनुसार ग्राम कांचरी निवासी 22 वर्षीय दलित युवती ने बताया कि सोमवार दोपहर मामा के गांव अरन्या में घर के सामने खड़ी थी तभी जितेन्द्र सौंधिया पहुंचा और कहने लगा कि तू बात क्यों नही करती, विरोध करने पर उसने बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की और जाति के बारे में गालियां देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 74, 296, 351(3) बीएनएस, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक