
– किला परिसर में मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की हुई घोषणा
खरगोन, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के ऐतिहासिक नगर महेश्वर में चल रहे तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव के अंतिम दिन सोमवार को जिला स्तरीय कबड्डी के शेष मुकाबले उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुए। सुबह से ही मैदान में खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया।
शिक्षा विभाग के क्रीड़ा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा ने बताया कि बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में मां नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब, करही विजेता और जय सियाराम स्पोर्ट्स क्लब, खराड़ी उपविजेता रही। विजेता टीम के कोच जय पाटीदार तथा उपविजेता टीम के कोच कुणाल कुमावत हैं। कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सनावद के दृष्टि पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान और नांद्रा के बजरंग वॉरियर्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता और उपविजेता टीमों को क्रमशः पांच हजार और तीन हजार रुपये पुरस्कार राशि प्राप्त होगी।
सोमवार को किला परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में प्रथम स्थान वैदेही महादेव पाटीदार, द्वितीय स्थान तनिषा दिलीप मालवीया और तृतीय स्थान रिमा रविन्द्र पालनपुरे ने प्राप्त किया। शाला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तानिया भैरूसिंह सिंगारे, द्वितीय स्थान निकिता प्रकाश तंवर और तृतीय स्थान गुंजन गजेन्द्र मानवे ने प्राप्त किया।
निमाड़ उत्सव अंतर्गत पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा आज की गई। नौका सज्जा प्रतियोगिता में निखिल जितेंद्र केवट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कान्हा कृष्णा केवट ने द्वितीय और राहुल कमलेश केवट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। नौका सज्जा के विजेताओं को क्रमशः 21 हजार, 11 हजार और 5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। मेहंदी प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में प्रथम स्थान शीतल बृजेश, द्वितीय स्थान पल्लवी मनीष वर्मा और तृतीय स्थान अंजलि नितिन कर्मा ने प्राप्त किया।
शाला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान क्रमशः शासकीय सांदीपनी विद्यालय महेश्वर की डिंपी राकेश सेन, सागर एकेडमी महेश्वर की पलक दीपक वर्मा और पीएम श्री कन्या उमावि महेश्वर की मिस्बाह आशिक खान ने प्राप्त किए। रंगोली व महेंदी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एव तृतीय स्थान प्रात करने वाले विजेताओं को क्रमशः ग्यारह सौ, सात सौ और 300 रुपये की इनामी राशि प्रदान की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर