
जयपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान पुलिस अभिनव पहल करने जा रही है। थाना पुलिस, एसीपी सहित अन्य कुछ अधिकारी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात में गश्त करते है। लेकिन पहली बार प्रदेश में बड़े अधिकारी भी पैदल गश्त कर अपराध नियत्रंण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को एक आदेश जारी किया है। आदेश के तहत पुलिस के बड़े अधिकारी भी रात में पैदल गश्त करते नजर आएंगे। पुलिस महानिरीक्षक से लेकर आयुक्त तक अपने-अपने क्षेत्र में तीन घंटे पैदल गश्त करेंगे और उसका वीडियो मुख्यालय की ओर से जारी वाट्सअप ग्रुप पर डालेंगे। अधिकारी शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक पैदल गश्त करेंगे। इस गश्त का पुलिस मुख्यालय द्वारा औचक निरीक्षण भी करवाया जाएगा। गश्त की मॉनिटरिंग डीजी संजय अग्रवाल करेंगे। इस नई व्यवस्था से अपराध में कमी तो आएगी ही साथ ही थानास्तर के पुलिसकर्मियों पर से काम का बोझ भी हल्का होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश