RAJASTHAN

277.49 लाख रूपये की पेयजल परियोजना का शिलान्यास

jodhpur

जोधपुर, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । विधानसभा क्षेत्र लूणी के करनियाली में संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को जल जीवन मिशन के तहत 277.49 लाख रूपये की पेयजल परियोजना का विधिवत शिलान्यास किया।

पटेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने पेयजल के क्षेत्र की बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा पूर्वी राजस्थान के लिए राम सेतु लिंक परियोजना, शेखावाटी क्षेत्र के लिए यमुना जल समझौता, पश्चिमी राजस्थान के लिए लिफ्ट कैनाल तृतीय फेज एवं जवाई पुनर्भरण परियोजना का कार्य पूर्ण होने पर पेयजल, सिंचाई और उद्योगों को आवश्यकता के अनुरूप जलापूर्ति सुनिश्चित होगी।

पटेल ने कहा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सवों में लगभग 92 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं और 5 साल में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और ड्राइवर के पदों पर वर्षों बाद भर्ती निकाली है।

पटेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से कर्मभूमि से मातृभूमि कार्यक्रम के तहत राजस्थान के लगभग 45 हजार गांवों में भूजल पुनर्भरण के लिए रिचार्ज वैल बनाने के महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत भी हुई है। उन्होंने कहा वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के माध्यम से परंपरागत जल स्त्रोतों के पुनरूद्धार का कार्य समुदाय को जोडक़र किया गया है।

करनियाली को नवीन ग्राम पंचायत बनाने पर ग्रामवासियों ने संसदीय कार्य मंत्री का स्वागत कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। इस अवसर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने दूरभाष के माध्यम से नवीन पंचायत बनने पर ग्रामवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। पटेल ने कहा ग्राम पंचायत बनने पर योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति सुनिश्चित होगी।

जल जीवन मिशन के तहत करनियाली एवं चैनपुरा भाटान के लिए 277.49 लाख रूपये की लागत की इस परियोजना से 793 घरों को नल से जल पहुंचाया जाएगा। परियोजना में 7 किलोमीटर की राइजिंग पाइप लाइन और 22 किमी वितरण पाइप लाइन सहित 75000 लीटर क्षमता की सीडब्ल्यूआर का निर्माण होगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश