
राजगढ़,24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सीएचएमओ डाॅ.शोभा पटेल ने सोमवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के अवसर पर पुरुषों को परिवार नियोजन में आगे आने का आव्हान करते हुए कहा कि पुरुष नसबंदी पूरी तरह सुरक्षित है और यह महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बेहतर विकल्प है, उन्होंने मैदानी कर्मचारियों से इस सुरक्षित प्रक्रिया से पुरुषों को जागरुक करने पर जोर दिया।
जिले में 21 नवंबर से 4 दिसम्बर तक आयोजित पुरुष नसबंदी पखवाड़ा अवसर पर डाॅ शोभा पटेल ने कहा कि परिवार की अधिकांश जिम्मेदारी महिलाओं द्वारा निभाई जाती है, लेकिन जब परिवार को पूर्ण करने की बात आती है तब भी महिलाओं को आगे कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि महिला नसबंदी आपरेशन में कई बार जटिलताएं आ सकती है, जिससे महिलाओं को जूझना पड़ता है। इसके विपरीत पुरुष नसबंदी आॅपरेशन पूरी तरह से सुरक्षित, सरल और प्रभावी है।
डाॅ पटेल ने मैदानी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह लक्ष्य दंपत्ति से अपील करें कि वह महिलाओं के सम्मान और परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आगे आएं और परिवार की पूर्णता में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि पुरुषों को इस पखवाड़े के दौरान आगे बढ़कर एनएसवीटी को अपनाना चाहिए, जिससे महिलाएं नसबंदी आॅपरेशन से होने वाली संभावित परेशानियों से बच सकें। इस अवसर सिविल सर्जन डाॅ.रजनीश शर्मा, डाॅ आरके.कठेरिया, आरएमओ डाॅ. अमित कोहली, डाॅ. देवाशीष मर्सकोले सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक