Madhya Pradesh

मुरैना में 1 दिसंबर से 29 केंद्रों पर होगी बाजरा की खरीदी

मुरैना में 1 दिसंबर से 29 केंद्रों पर होगी बाजरा की खरीदी

मुरैना, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार बाजरा उपार्जन 24 नवंबर से 24 दिसंबर तक किया जाएगा। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में मुरैना जिले में कुल 29 खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर एफ.ए.क्यू. गुणवत्ता के अनुरूप बाजरा खरीदी के निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों की समीक्षा हेतु प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक उमेश चंद्र शर्मा ने जिले के पाँच खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सभी केंद्र शासन के निर्देशों के अनुरूप सुव्यवस्थित पाए गए। उन्होंने दीखतपुरा, बिचौला, अजनोधा, पढ़ावली तथा मृगपुरा वेयरहाउस (सीडब्ल्यूसी क्रमांक-2) केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया, जहाँ खरीदी हेतु उपलब्ध सभी आवश्यक सुविधाएँ संतोषजनक पाई गईं। शासन द्वारा बाजरे का समर्थन मूल्य 2775 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। धान की खरीदी 1 दिसंबर से 20 जनवरी 2026 तक दो केंद्रों पर की जाएगी तथा धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। कृषक बाजरा बिक्री हेतु अपने स्लॉट बुक करा सकते हैं।

भारत शासन द्वारा निर्धारित यूनिफार्म स्पेसिफिकेशंस के अनुसार उपार्जन कार्य सुनिश्चित करना अनिवार्य है।

उपार्जन समिति एवं एजेंसियों के सर्वेयरों द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप ही धान एवं बाजरा की स्वीकृति की जाएगी।उपार्जन केन्द्रों पर सतत् पर्यवेक्षण द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गुणवत्ता से संबंधित कोई गंभीर अनियमितता न हो। गठित दल अपने आवंटित केंद्रों की रिपोर्ट और प्रतिवेदन उपखंड स्तरीय उपार्जन समिति को प्रस्तुत करेंगे। यदि किसी केंद्र पर गंभीर अनियमितता पाई जाती है, तो प्रतिवेदन तत्काल जिला उपार्जन समिति को भेजा जाएगा। जिला समिति प्रतिवेदनों की जांच कर नीति अनुसार आवश्यक कार्यवाही करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा