BUSINESS

अफगानिस्तान ने सोने के खनन एवं विभिन्न क्षेत्रों में भारत से निवेश का आह्वान किया

एसोचैम के एक सत्र को संबोधित करते अफगानिस्तान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री

नई दिल्‍ली, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । अफगानिस्तान ने आर्थिक सहयोग को गहरा करने और स्थानीय रोजगार को बढ़ाने के प्रयासों के तहत भारत को अपने लंबे समय से निष्क्रिय खदानों पर खनन का प्रस्ताव दिया है। अफगानिस्तान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का आह्वान किया है।

अफगानिस्तान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी ने सोमवार को भारतीय उद्योग संगठन एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के राजधानी नई दिल्‍ली में आयोजित एक परिचर्चा सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्‍होंने भारतीय कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने सोने के खनन में निवेश करने वाली कंपनियों को 5 साल की टैक्स छूट देने का प्रस्ताव रखा है।

उद्योग मंडल ‘एसोचैम’ की ओर से आयोजित परिचर्चा सत्र को संबोधित करते हुए अजीजी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ तनाव व्यापार में बाधा उत्पन्न कर रहा है। अफगानिस्तान के वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने एसोचैम के साथ एक बैठक की। उन्होंने कहा कि इस दौरे का मकसद भारत के साथ द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग और भारत के साथ ऐतिहासिक संबंध को बढ़ाना है। हम भारत के साथ अपने रिश्तों को और बेहतर बनाना चाहते हैं।

मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। आपको अधिक प्रतिस्पर्धी भी नहीं मिलेंगे। उन्‍होंने कहा कि आपको शुल्क सहायता भी मिलेगी और हम आपको जमीन भी दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय कंपनियां निवेश के लिए मशीनरी आयात करती हैं तो अफगानिस्तान केवल एक फीसदी शुल्क लगाएगा। अजीजी ने कहा कि शर्त यह है कि हम उम्मीद करेंगे कि इसका प्रसंस्करण देश में ही हो ताकि रोजगार उत्पन्न हो सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर