
अनूपपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सभी आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं संस्थाओं को और अधिक सशक्त तथा सुदृढ़ करे,प्रत्येक आयुर्वेदिक संस्थान में दवाइयों की संपूर्ण उपलब्धता हो, साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति भी अनिवार्य रहे। आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए, ताकि नागरिकों को उपचार के बेहतर विकल्प मिल सकें। मरीजों को गुणवत्तापूर्ण आयुर्वेदिक सेवाएं समय पर और सुगम तरीके से उपलब्ध कराई जाएं। यह निर्देश सोमवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए जिला आयुष अधिकारी को दिए।
कलेक्टर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित जिले की सभी ग्राम पंचायतों में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाएगा तथा संविधान पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी अनिवार्य रूप से किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम के छायाचित्र शासन द्वारा निर्मित पोर्टल पर समयानुसार अपलोड किए जाएं।
कलेक्टर ने शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को रैन बसेरों की व्यवस्था और अधिक बेहतर व सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी निराश्रित को नगरीय क्षेत्रों में खुले आसमान के नीचे रात नहीं बितानी चाहिए, इसके लिए रैन बसेरों में समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही सभी प्रमुख तिराहों, चैराहों, बस स्टैंड, सब्जी मंडियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में अटल ई-सेवा केंद्रों की प्रगति पर जानकारी ली। जिस पर ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक ने बताया कि अब तक 18 ग्राम पंचायतों में केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं तथा शेष स्थानों पर कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। कलेक्टर ने स्कूलों और छात्रावासों के निरीक्षण की स्थिति की भी जानकारी ली और वहां पाई गई कमियों के त्वरित निराकरण के निर्देश सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने आजीविका कैंटीन, उद्यानिकी, विद्युत, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, सहकारिता, खाद्य, कृषि, मत्स्य सहित विभिन्न विभागों के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लंबित कार्यों को समयावधि में पूर्ण करने और जनहित से जुड़े दायित्वों को गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, अधीक्षक भू-अभिलेख प्रदीप कुमार मोगरे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सरिता नायक सहित जिले के सभी विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला