Madhya Pradesh

किसानों को मुआवजा बांटने 27 नवंबर को श्योपुर आयेंगे सीएम

किसानों को मुआवजा बांटने 27 नवंबर को श्योपुर आयेंगे सीएम

श्योपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के श्योपुर जिले में मुआवजा को लेकर विगत एक माह से की जा रही मांग के बाद रविवार को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 27 नवंबर को श्योपुर आकर मुआवजा राशि की घोषणा करने की बात कही है।

आगामी 27 नवंबर को श्योपुर आ रहे मुख्यमंत्री का मुख्य आयोजन बड़ौदा में आयोजित होगा। यहां किसान सभा के माध्यम से क्षेत्र के किसानों की बर्बाद हो चुकी धान की सफल का क्षति के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।

मालूम हो कि, विगत माह तीन दिन तक लगातार हुई बारिश के बाद किसानों की धान की पकी हुई फसल में नुकसान हो गया था।

प्रशासन द्वारा नुकसान का पटवारियों के माध्यम से सर्वे कराये जाने के बाद जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी थी। रविवार को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में श्योपुर के भाजपा नेताओं सहित दर्जनों किसानों ने भागीदारी करते हुए मुआवजा राशि की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने 27 नवंबर को श्योपुर आकर मुआवजा राशि की घोषणा करने का आश्वासन दिया है।

कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद चेती सरकार

श्योपुर में किसानों के खेत में हुए नुकसान के बाद से ही श्योपुर विधायक बाबू जण्डेल ने किसानों को मुआवजा दिलाए जाने का बीडा उठा लिया। इस दौरान कांग्रेस ने कई प्रदर्शन किया। विधायक ने 18 दिनों तक अनिश्चितकालीन धरना देने के साथ ही तीन दिन के लिये भूख हड़ताल भी की। बाबू जण्डेल की मांग को समर्थन देने श्योपुर पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को एक दिसम्बर तक मुआवजा राशि वितरण नहीं करने की दशा में विधायक बाबू जण्डेल के साथ सदन में भूख-हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा 27 को मुआवजा राशि की घोषणा करने का आश्वासन दिया गया है।

जिलाधीश ने लिया हेलीपेड और सभा स्थल का जायजा

27 नवंबर को मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम को लेकर सोमवार को जिलाधीश अर्पित वर्मा द्वारा प्रशासनिक अमले के साथ बड़ौदा पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने हेलीपेड स्थल और किसान सभा के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस अवसर पर एडीएम रूपेश उपाध्याय, एडीशनल एसपी, एसडीओपी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/मोहनदत्‍त शर्मा

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा