RAJASTHAN

एनएसयूआई : छात्र संवाद एवं विश्वविद्यालय सदस्यता अभियान का आग़ाज

jodhpur

जोधपुर, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के नया परिसर में स्थित संविधान पार्क में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस का आयोजन किया गया ।

एनएसयूआई ईकाई अध्यक्ष जुझार सिंह चौधरी ने बताया कि ईकाई द्वारा छात्र संवाद एवं विश्वविद्यालय सदस्यता अभियान का आयोजन किया जाएगा जिसमें विश्वविद्यालय के प्रत्येक संकाय में छात्र छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याओं का अवलोकन कर समाधान का प्रयास किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के छात्रावासों का निरीक्षण किया जाएगा एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा इसके नविन छात्र छात्राओं को हृस्ढ्ढ की विचारधारा से प्रेरित कर जोड़ा जाएगा एवं एनएसयूआई में छात्र छात्राओं को मंच प्रदान किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में इकाई के प्रदेश महासचिव ज्ञानुदया चौधरी, जोधपुर जिलाध्यक्ष डॉ बबलू सोलंकी ,जोधपुर कार्यकारी जिलाध्यक्ष हनुमान तरड ,कार्यकर्ता सवाई चौधरी,जसराज सेंवर उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश