
जयपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स (फोरहेक्स) की ओर से 21-24 नवंबर तक जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित हुए फोरहेक्स फेयर 2025 का सोमवार को उत्साहपूर्ण माहौल और कारीगरों, खरीदारों, विद्यार्थियों और क्राफ्ट प्रेमियों की ज़बरदस्त भागीदारी के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। फेयर के अंतिम दिन फोरहेक्स एक्सीलेंस अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे आयोजन के दौरान प्रदर्शित उत्कृष्ट रचनात्मकता, डिजाइन और शिल्प कौशल को सम्मानित किया गया।
‘अर्थ होम शुभांकर’ को इनोवेटिव स्टॉल डिजाइन में उत्कृष्टता का पुरस्कार मिला, जबकि ‘आर्ट ऐज’ को आउटस्टैंडिंग सॉफ्ट फर्निशिंग प्रेजेंटेशन के लिए सम्मानित किया गया। ‘नंदी बाय कुबेर’ को बेस्ट हैंडीक्राफ्ट विजुअल स्टोरीटेलिंग अवॉर्ड प्रदान किया गया और ‘कारीगरी’ को बेस्ट फर्नीचर एंड लाइफस्टाइल डिस्प्ले श्रेणी में सम्मान मिला। ‘आर्टिजन एबोड’ को बेस्ट क्रिएटिव आर्ट शोकेस का खिताब दिया गया, जबकि ‘स्टूडियो एकस्थ’ को बेस्ट फ्यूज़न हैंडीक्राफ्ट्स डिस्प्ले के लिए सम्मानित किया गया।
फेयर की स्टूडेंट प्रतियोगिता डिज़ाइन बूथ में आर्च कॉलेज और पोद्दार इंस्टिट्यूट विजेता रहे। सभी विजेताओं, योगदानकर्ताओं और भागीदारों को फ़ॉरहेक्स समिति सदस्यों – लीला बोरडिया, दिलीप बैद, जसवंत मील, अजय पोद्दार, राजीव एवं रवि उतमानी की उपस्थिति में ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। चार दिनों में फेयर में 40 हजार से अधिक विज़िटर्स ने भाग लिया। जिससे 24 करोड़ रुपए से अधिक का व्यवसाय हुआ—जो इस संस्करण को अब तक के सबसे सफल आयोजनों में से एक बनाता है। भव्य समापन के साथ फोरहेक्स फेयर समिति ने सभी प्रतिभागियों, कारीगरों, प्रायोजकों,सहयोगी संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों और विज़िटर्स का हार्दिक धन्यवाद किया। आयोजकों ने घोषणा की है कि फोरहेक्स फेयर 2026 अगले वर्ष एक और बड़े मंच,नई ऊर्जा और भारत की समृद्ध कला विरासत व उभरती रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ वापस लौटेगा।
—————
(Udaipur Kiran)