
टोक्यो/जयपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान की राजधानी जयपुर के सुमेर नगर, मानसरोवर निवासी 18 वर्षीय निशानेबाज़ कुशाग्र सिंह राजावत ने 25वें समर डेफलंपिक्स 2025 (टोक्यो) में भारत का नाम रोशन करते हुए पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।
कुशाग्र ने फाइनल में 224.3 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक यूक्रेन के दिमित्रो पेत्रेंको (251.0 अंक) और रजत पदक जर्मनी के कॉलिन म्यूलर (245.4 अंक) के नाम रहा। यह मुकाबला बेहद कड़ा और तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण रहा। कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह उनकी पहली डेफलंपिक्स भागीदारी थी, जिसमें उन्होंने शानदार धैर्य, स्थिरता और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। विशेषज्ञों के अनुसार उनके खेल में परिपक्वता उनकी उम्र से कहीं अधिक दिखाई दी।
डेफलंपिक्स से पहले सितंबर 2025 में कुशाग्र ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप (ओपन कैटेगरी) में भी स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा वे ओपन कैटेगरी में कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। यह उपलब्धियां सामान्यतः वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा ही अर्जित की जाती हैं, जिससे उनकी प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है। जयपुर के इस युवा खिलाड़ी की इस उपलब्धि से राजस्थान और देशभर में उत्साह का माहौल है।
(Udaipur Kiran) / राजीव