
जोधपुर, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । निकटवर्ती ग्राम जाजीवाल कांकराला में पीपाजी सेवा समिति समस्त गांववासी एवं क ांकराला के देवासी समाज के संयुक्त तत्वावधान में 26 नवंबर को एक शाम श्री पीपाजी महाराज के नाम भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम आगामी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
महादेव जी के मंदिर ओवनिया पर कार्यक्रम के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। आयोजन में मारवाड़ सहित आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में भक्तगण शिरकत करेंगे और भजनों के माध्यम से पीपाजी महाराज की महिमा का गुणगान करेंगे।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कलाकार बाबू पीपावत, चेनाराम पीपावत, बालाराम पीपावत, छोगाराम देवासी, प्रकाश देवासी तथा पुखदास एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में लिखमाराम पीपावत, आदूराम आंजणा, रतनाराम पीपावत, हाजरीराम पीपावत, सोहनलाल पीपावत, जोराराम पीपावत, गणेश भूकु, उमेद पीपावत, बीजाराम पीपावत, तेजाराम पीपावत, बुद्धाराम पीपावत एवं कुलदीप पीपावत उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश