RAJASTHAN

राजस्थान ललित कला अकादमी ने की राज्य कला पुरस्कारों की घोषणा

राजस्थान ललित कला अकादमी ने की राज्य कला पुरस्कारों की घोषणा

जयपुर/बीकानेर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान ललित कला अकादमी की 66वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के निर्णायक मण्डल ने राज्य के 9 कलाकारों की कलाकृतियों को पुरस्कार योग्य घोषित किया है।

अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि रमेश कुमार सैनी, जयपुर (जयपुर की गलियां 1-2-3), विकास कुमार मिरोठा, बूंदी (समूह-2), जयन्त शर्मा, जयपुर (सिटी ऑफ ड्यून्स), श्वेता नैना, जयपुर (तारा-3). मोहनलाल चौधरी, बीकानेर (मत बांचो गठरिया), उर्मिला शर्मा. जयपुर ( अनुकल्प-1), धीरज बलिहारा, हनुमानगढ़ (वेविंग ट्रेडिशन), करूणा, वनस्थली (चाइल्डहूड-3) शिवपाल कुमावत, सीकर (Delusional-II) का चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के लिए राज्य भर से 190 कलाकारों की 562 कलाकृतियां प्राप्त हुई। निर्णायक मण्डल द्वारा प्रदर्शनी के लिये 64 कलाकारों की 113 कलाकृतियों का चयन किया है। इनमें पुरस्कृत कलाकृतियां भी सम्मिलित हैं।

प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पुरस्कृत 9 कलाकारों को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए के नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये जाएंगे।निर्णायक मण्डल के सदस्य श्रीधर अय्यर, हरशिव शर्मा एवं तपन दास मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव