RAJASTHAN

उदयपुर में सजे रॉयल वेडिंग के रंग: जेनिफर लोपेज ने मंच पर बिखेरी चमक, ट्रम्प जूनियर सहित अंतरराष्ट्रीय हस्तियां झूमीं

उदयपुर में सजे रॉयल वेडिंग के रंग: जेनिफर लोपेज ने मंच पर बिखेरी चमक, ट्रम्प जूनियर सहित अंतरराष्ट्रीय हस्तियां झूमीं

उदयपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

झीलों की नगरी उदयपुर ने बीते तीन दिनों में ऐसी रौनक देखी, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। भारतवंशी अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू के विवाह उत्सव ने शहर में रॉयल वेडिंग की ऐसी रंगत जमी ल् कि मेहमान भी झूम उठे। 21 से 23 नवम्बर तक चले प्री-वेडिंग और वेडिंग फंक्शन्स ने उदयपुर को अंतरराष्ट्रीय रंग में रंग दिया।

रविवार दोपहर जगमंदिर पैलेस में पारंपरिक दक्षिण भारतीय हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न हुआ। पिछोला झील के मध्य स्थित ऐतिहासिक जगमंदिर तक मेहमानों को होटल लीला और लेक पैलेस से विशेष नावों द्वारा लाया गया। वर-वधू के मंगल फेरे और शांत झील के बीच गूंजते मंत्रोच्चार ने समारोह को और भी आध्यात्मिक बना दिया। इसके बाद शाम होते-होते जगमंदिर से सिटी पैलेस तक उदयपुर का माहौल उत्सव की चमक से जगमगा उठा।

रात होते ही सिटी पैलेस के जनाना महल में रिसेप्शन पार्टी का रंग अपने चरम पर पहुंच गया, जहां हॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर जेनिफर लोपेज ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से मेहमानों का दिल जीत लिया। विभिन्न चार्टबस्टर सॉन्ग्स पर उनके ऊर्जावान प्रस्तुतीकरण ने जैसे पूरी महफ़िल को जीवंत कर दिया। उनकी धुनों पर मेहमानों ने खुलकर थिरकते हुए इस रॉयल नाइट को यादगार बना दिया।

स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन नेत्रा और वामसी भी जेनिफर के साथ नाचते हुए नज़र आए, जिसने इस रात्रि को और अधिक रंगीन बना दिया। रिसेप्शन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे ट्रम्प जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड बेटीना एंडरसन के साथ पहुंचे। उन्होंने नवविवाहित दंपती को शुभकामनाएं दीं। ट्रम्प जूनियर आज सोमवार शाम चार्टर प्लेन से अहमदाबाद रवाना होंगे। इसी समारोह में साउथ सुपरस्टार रामचरण की उपस्थिति ने भी मेहमानों का ध्यान खींचा।

इससे पहले 22 नवम्बर को निकाली गई बारात में भी भव्यता का वही रंग देखने को मिला। दूल्हा वामसी जयपुर के प्रसिद्ध हाथी ‘बाबू’ पर सवार होकर बारात स्थल तक पहुंचे, जिसने पारंपरिक भव्यता में और इज़ाफ़ा कर दिया।

उदयपुर के इतिहास, संस्कृति और झीलों की सुंदरता के बीच यह रॉयल वेडिंग तीन दिनों तक लगातार चर्चा का केंद्र बनी रही। विदेशी मेहमानों से लेकर देश के फिल्मी सितारों तक, सभी ने इस शाही आयोजन का भरपूर आनंद लिया।

रात में जगमंदिर से सिटी पैलेस तक जगमगाती रोशनी और सुरम्य संगीत के बीच सम्पन्न हुआ यह विवाह उत्सव उदयपुर के लिए एक यादगार अध्याय बन गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता