Madhya Pradesh

राजगढ़ःअखिल विश्व गायत्री परिवार की जिला बैठक आयोजित, जनजागरण अभियान को लेकर बनाई गई रुपरेखा

जिला बैठक आयोजित, जनजागरण अभियान को लेकर बनाई गई रुपरेखा

राजगढ़, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में इंदौर नाका स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार की जिला बैठक आयोजित की गई, बैठक में आगामी वर्ष के लिए संगठन विस्तार और जनजागरण अभियानों को लेकर रुपरेखा तय की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि गुना उपजोन प्रभारी महेश केवट, जिला समन्वयक डाॅ.ओपी.पंवार, युवा जिला समन्वयक भारतसिंह राठौड़ और एडव्होकेट आशीष उपाध्याय मौजूद रहे।

बैठक में प्रांतीय युवा चिंतन शिविर के संकल्पों को तहसील स्तर तक ले जाने पर मंथन, शांतिकुंज जाने वाले सक्रीय कार्यकर्ताओं की समीक्षा, मंडलों के गठन व समीक्षा, पत्रिका पाठक सम्मेलन, घर-घर गायत्री यज्ञ, जन जागरण दीपयज्ञ सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई साथ ही यज्ञ और संस्कार परंपरा को दोबारा स्थापित करने जैसे अभियान चलाए जाने का संकल्प लिया गया। बैठक में गुना उपजोन प्रभारी महेश केवट ने कार्यकर्ताओं से शताब्दी वर्ष में पूरी उर्जा के साथ कार्य करने का आव्हान किया।

बैठक के अंत में युवा संगठन के नेतृत्व में परिवर्तन की घोषणा की गई, जिसमें वर्तमान युवा जिला समन्वयक भारतसिंह राठौड़ ने आगामी कार्ययोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ब्यावरा के किशोर जानोरिया का नाम नए युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक के रुप में प्रस्तावित किया वहीं भारतसिंह राठौड़ को जिला समन्वय समिति का जिला सह समन्वयक बनाया गया। कन्या किशोर कौशल से पूर्णिमा सोनी और आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी से वैशाली वैद्य ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक