Madhya Pradesh

सिवनीः खुरसुरा गोलीकांड पर भड़के पूर्व सांसद कंकर मुजारे, रेत चोरी और प्रशासनिक लापरवाही पर लगाए गंभीर आरोप

Seoni: Former MP Kankar Mujare enraged over the Khursura firing incident, leveling serious allegations of sand theft and administrative negligence.

सिवनी, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुजारे ने रविवार को सिवनी जिले के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में खुरसुरा रेत खदान में हुए गोलीकांड को लेकर प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर 2025 को रेत खदान के पास चली गोली में गंभीर रूप से घायल विकास पटले का उपचार नागपुर में जारी है। यह सीधा जानलेवा हमला था, लेकिन पुलिस ने उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज न करते हुए पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया है।

मुजारे ने आरोप लगाया कि खुरसुरा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रेत चोरी हो रही है और प्रशासन चाहें तो इसे तुरंत रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी केवलारी विधायक रजनीश सिंह को भी दी गई थी, लेकिन वे मौके पर नहीं पहुंचे तथा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

पूर्व सांसद ने दावा किया कि यूपी-बिहार के संगठित गिरोह जिले में अवैध रेत कारोबार संचालित कर रहे हैं और इन्हें बाहर कर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है। खनिज विभाग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विभाग का प्रभारी अधिकारी प्रभारी चपरासी की तरह काम कर रहा है और उसे जैसा कहा जाता है, वह वैसा ही करता है।

उन्होंने विकास पटले पर हुए हमले की फोरेंसिक जांच कराने, हत्या की धारा जोड़ने और घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त करने की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि रेत चोरी से जुड़े अन्य मामलों में भी पुलिस और प्रशासन सच्चाई छिपाने का प्रयास कर रहे हैं।

केवलारी विधायक ने जनसमुदाय के साथ ज्ञापन सौंपा

शनिवार को केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह पुलिस थाना उगली पहुंचे और विगत दिनों खुरसुरा रेत खदान पर हुए गोलीकांड के बाद प्रस्तावित रेत खदानों को शीघ्र निरस्त करने, पीड़ित युवक विकास पटले को न्याय दिलाने तथा दोषियों पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनसमुदाय के साथ ज्ञापन सौंपा।

विधायक ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा सर्वाेपरी है और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई आवश्यक है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया